Tissue Paper Making Business : टिश्यू पेपर बिजनेस से करें तगड़ी कमाई , जानें डिटेल्स में

Tissue Paper Making Business

अगर आप भी कोई बिजनेस करने का सोच रहे है तो आपको आज इस पोस्ट में एक यूनिक business के बारे में बताने जा रहे है। जो की Tissue Paper Making Business से जुड़ा है। इस business से आप महीने के बहुत ही अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं।

Tissue Paper Business Material

टिश्यू पेपर बनाने के लिए सिर्फ कागज की ही जरूरत होती है इसका raw मैटीरियल आपको प्रति किलो रोल 50-60 रुपये की दर से मिल जाता है। ये मैटीरियल लाने के बाद आप आपको इसकी मशीन की जरूरत होगी और इन दोनों से आप अपना काम शुरू कर सकते है। यह काफी यूनिक idea है।

कितना लगेगा निवेश

इसमें जो मुख्य खर्चा होता है, वह मशीन का होता है। मशीन 4.5 से 5 लाख तक की आती है। यह मशीन लेने के बाद आप आराम से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

• पेपर रोल को मशीन से जोड़ने के बाद खुद-ब-खुद टिश्यू पेपर बनाना शुरू कर देती है। इस से काफी tissue पेपर्स बन जाते है और आप आसानी से बेच कर पैसे कमा सकते है। आप कोई ब्रांड के नाम से भी इसे बेच सकते है।

Tissue Paper Business प्रॉफिट

अगर इस बिजनेस के प्रॉफिट की बात करें तो इसमें आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि इसमें ज्यादा पदार्थ की जरूरत नहीं होती है। एक तो इसमें आपको मशीन की जरूरत पड़ेगी।

• इसके अलावा आपको इसमें रॉ मटेरियल की जरूरत पड़ेगी। अगर यह दोनों आपको ले आते हैं तो उसके बाद टिश्यू पेपर आप काफी ज्यादा मात्रा में बना सकते हैं और बेच सकते हैं क्योंकि उनकी हर जगह जरूरत पड़ती है।

Tissue Paper Uses

इसके business में काफी ज्यादा मुनाफा होगा क्युकी युवा काफी ज्यादा साफ सफाई पर ध्यान दे रहा है। अब इसका इस्तेमाल लगभग हर जगह किया जाने लगा है।

• टिश्यू पेपर का इस्तेमाल शादी समारोह , रेस्टोरेंट, hospital आदि में किया जाने लगा है। आजकल हर तरह के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, हर जगह इसका use किया जाने लगा है। समाजिक रूप से टिश्यू पेपर की खपत बहुत ज्यादा है।

अगर आपको Tissue Paper Making Business से जुडी यह जानकारी अच्छी लगी है या इसके बारे में आपकी कोई राय है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। वहीं इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल सके।

इसे भी पढ़े – Top 10 AI tools जिनसे मिलेगा घर बैठे पैसा कमाने का मौका , जानें डिटेल्स में

इसे भी पढ़े – फोन और इंटरनेट से घर बैठे महीने के 50 हजार तक कमाएं आसानी से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top