India Me Dropshhiping Kaise Kare : फोन और इंटरनेट से घर बैठे महीने के 50 हजार तक कमाएं आसानी से

India Me Dropshhiping Kaise Kare

अगर आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं और वह भी ऐसा काम करके जो कि आपका खुद का हो जी हां आप अपना खुद का बिजनेस घर बैठे शुरू कर सकते हैं। यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

India में Dropshhiping

आज जो बिज़नेस आइडिया हम आपको बताने वाले हैं उसमें ना आपको कोई डेलिवरी की टेंशन लेनी हैं, ना ही कोई स्टॉक, अपने पास रखने की टेंशन और ये बिज़नेस आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं।

• अब अगर आसान शब्दों में कहें तो ड्रॉप शिपिंग, ऑनलाइन होता है जहाँ आप कहीं से प्रोडक्ट्स खरीदते हो और उसमें अपना मार्जिन ऐड करके उसे ऑनलाइन ही किसी तीसरे इंसान को किसी वेबसाइट के थ्रू बेच देते हो। यह काफी आसान होता है।

Online Store

आप अपना कोई ऑनलाइन स्टोर बिड करते हो, किसी भी सोशल मीडिया साइट पर जैसे व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर या थोड़ी इन्वेस्टमेंट करके या किसी AI ऍप का इस्तेमाल करके अपनी कोई वेबसाइट बिल्ड कर लेते हो। फिर जो भी आपका मैन्युफैक्चर या सप्लायर है।

• उससे प्रॉडक्ट की थोड़ी इमेजस लेकर उन्हें अपनी वेबसाइट या अपने ऑनलाइन स्टोर पर डिस्प्ले पर प्राइस टैग के साथ मार्जिन add करके लगा देते हो। बेसिक्ली आप पूरे प्रोसेसर में मार्केटिंग का काम करते हो। बाद में प्रॉडक्ट भिजवाना, पैकेजिंग, प्रॉडक्ट शिपिंग करना ये सब सप्लायर या व्होलसेलर का काम है।

Presentation Skills

इसमें आपको अपनी मार्केटिंग स्किल्स पर खास ध्यान देना होगा। सारा खेल उसी का है। आपकी प्रेजेंटेशन स्किल्स इतनी अच्छी होनी चाहिए की लोग उत्सुक हो जाये आपका प्रॉडक्ट लेने के लिए। इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग आना बहुत जरुरी है।

• अब आपको कस्टमर को प्राइस बताने से पहले ये ध्यान रखना होगा की आप ये Ads चलाने में जो इन्वेस्टमेंट कर रहे है, उसकी भी पैसे अपने प्रॉडक्ट के प्राइस से निकाल ले।

इसे भी पढ़े – नरेंद्र मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात , कही ये बड़ी बात

Product Choice

मार्केट में आपके जैसे प्रोडक्ट्स और लोग भी बेच रहे हैं तो उनके प्राइस को भी ध्यान में रख कर ही अपने प्रॉडक्ट के प्राइस को सेट कीजिएगा। ऐसा प्रॉडक्ट Choose कीजिएगा जिसमें आपका मार्जिन अच्छा खासा निकल आए। आप जितनी बिक्री कर पाएंगे, उतना प्रॉफिट कमा पाएंगे।

मुझे उम्मीद है कि आपको यह पूरी जानकारी समझ आ गई होगी। अगर आपका इससे जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस के साथ ही यह जानकारी अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ।

इसे भी पढ़े – Top 10 AI tools जिनसे मिलेगा घर बैठे पैसा कमाने का मौका , जानें डिटेल्स में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top