Ai Tools Se Paise Kaise Kamaye : यहां आज आपको ऐसे टॉप 10 AI Tools के बारे में बताया गया है जिनका यूज़ करके आप ना सिर्फ अपने काम को इजी और एफिशिएंट बना सकते हो, बल्कि इन्हें पैसिव या इवन एक्टिव इन्कम के सोर्स के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन से काफी अच्छा पैसा आप कमा सकते है।
1) 11ElevenLabs
ये एक वेबसाइट है जो उन लोगों के लिए बेस्ट है जो वाइस ओवर या डबिंग के फील्ड में है। अगर आप किसी वाइस को दूसरी Language में dubb करना चाहते हैं या आपके पास टेक्स्ट में कोई स्टोरी है तो आप उसे भी यहाँ ऑडियो में कॉनवर्ट कर सकते हैं।
इस Voice को सुनने के बाद आपको बिल्कुल भी पता नहीं चलेगा कि यह कंप्यूटर जनरेटेड Voice है। आजकल इस AI टूल का यूज़ बहुत सारे youtubers अपनी वीडियो क्रियेट करने के लिए करते हैं।
2) Adobe Podcast
ये AI Tool काफी इंपोर्टेंट है। जब हम अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो क्रियेट करते हैं तो वहाँ नॉइज़ फ्री वॉइस होना काफी जरूरी होता है। अगर आपके बैकग्राउंड में काफी ज्यादा नॉइज़ आ रहा है, हॉर्न आ रहे हैं, तो ये सारी प्रॉब्लम अडॉब का ये ए आई टूल इसिली सॉल्व कर देता है।
3) Face Studio
दोस्तों ये वेबसाइट AI जनरेटेड फेस बनाता है। अगर आपको अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए कोई फेस चाहिए या कहीं पर कुछ आपको सीखाना है, कहीं पर आपको कुछ करने के लिए एक फेस की जरूरत पड़ रही है तो ये ए आई टू एल आपको एक जबरदस्त फेस बनाकर देगा, जो की दिखने में बिलकुल रियल पर्सन की तरह लगेगा।
4) beatoven.ai
अगर आप यूट्यूब पर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये ए आई टूल आपके लिए काफी यूज़फुल साबित होगी। आपके वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम ना आए इसके लिए आप इस का यूज़ कर सकते हैं। इस से आपको अच्छा बैकग्राउड म्यूजिक मिल जायेगा।
5) Compose.ai
इसका यूज़ बेसिक्ली, जीमेल या गूगल डॉक्स पर किया जाता है। फॉर एग्ज़ैम्पल आपने कई बार नोटिस किया होगा जीमेल पर जब हम कोई ई मेल लिख रहे होते हैं तो कई बार कुछ वर्ड्स लिखने के बाद हमें पूरी लाइन आगे की यहाँ सजेस्ट कर दी जाती है। कभी कभी तो आपको यह पूरा gmail लिख के दे देगी।
6) Pictory.ai
इस में वीडियो बनाने के लिए आपको यहाँ ढेर सारे टेंप्लेट्स भी मिल जाते हैं, जिनकी हेल्प से आप बहुत ही अट्रैक्टिव वीडियो बना सकते हैं। आप यहां दो से तीन स्टेप में यहाँ वीडियो बना सकते है। ये वीडियो काफी high क्वालिटी के होते है।
7) Adobe Premiere Scene Detection
ये टूल उन लोगों के लिए बेस्ट है जो वीडियो एडिटर्स है। बेसिक्ली जो वीडियो एडिटर्स होते है उन्हें दो सीन्स के बीच या फिर जब म्यूसिक चेंज करना होता है तब ऐसे टाइम पर उन्हें पूरा वीडियो देखना पड़ता है।ये ए आई टूल ऑटोमेटिकली आपके वीडियो में कट डाल देता है जिससे आपका काफी ज्यादा टाइम सेव हो जाता है।
8) Simplified
इसकी हेल्प से आप वीडियो एडिटिंग, कॉपी राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और सोशल मीडिया मनेजमेंट जैसे काम इसिली कर सकते हैं। इन फॅक्ट इस टूल की हेल्प से कॅन्टेंट बनाना भी बहुत इजी है। इस टूल में आपको 70 प्लस ए आई टेम्पलेट और 20 प्लस लैंग्वेजेज देखने को मिल जाते हैं जो आपके लिए काफी यूज़फुल साबित हो सकते हैं।
9) Classpoint
इस टूल की हेल्प से आप किसी भी टॉपिक पर क्वेश्चन और साथ ही उनके ऑसर जेनेरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको साइन अप करने के बाद सिर्फ टॉपिक का नाम एंटर करना होगा, जिसके बाद उस टॉपिक से जुड़े क्वेश्चन ऑसर आपको मिल जाएंगे।
10) Chatgpt
Chat gpt की नाम तो सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो आज सुन लीजिए। यह इंसानों की बात समझकर खुद से उनके जवाब तैयार करते हैं। अगर आपको कुछ लिखना है तो आप इसकी मदद से आसानी से मिनटों में लिख सकते है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं , इसके साथ ही यह जानकारी अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें।